उदयपुर। विजुअल मेथ्स संस्था द्वारा गुरूवार से सेवाश्रम चौराहा स्थित बी.एन.कॉलेज एवं फर्न रेजीडेन्सी में तीन दिवसीय इन्फ्रा मेडि एक्सपो एवं संगोष्ठी का शुभारम्भ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संासद मन्नालाल रावत होंगे।
कार्यक्रम की आयोजन सचिव मीतू पाल गुप्ता ने बताया कि इस महत्वपर्ण आयोजन में कई प्रतिष्ठित अतिथि और वक्ता शामिल होंगे, साथ ही विभिन्न केन्द्रीय सरकारी विभागों और निजी कंपनियों की भी भागीदारी होगी, जो चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम नवाचारों और विकासों को प्रदर्शित करने के लिए समर्पित हैं।
उन्हा0ेंने बताया कि इस एक्सपो में भारतीय चिकित्सा अनसुधंान परिषद,, रक्षा अनसुधंान एवं विकास सगंठन, पृथ्वी विज्ञान मत्रंालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारतीय मानक ब्यूरो, उन्नत कम्प्यूटिंगं विकास केंद्र, भारतीय कृषि अनसुधंान परिषद, भारतीय रिजर्व बैंक, महाराष्ट्र बांस विकास बोर्ड, प्रधानमत्रंी भारतीय जनऔषधि परियोजना, उर्दू भाषा को बढ़ावा देने की राष्ट्रीय परिषद, और केंद्रीय पेट्रो केमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगि की सस्ंथान जैसे प्रतिष्ठित सस्ंथान भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त निजी कंपनियों जैसे रनर कास्टर व्हील्स, मंगलम मेडि किट्स प्राइवेट लिमिटेड, एपी एंटरप्राइजेज, अकाश मेडिकल इक्विपमेंट, अनतंा श्री, सर्जिकल प्लस, और मॉडर्न मेडी भी अपने अत्याधनिुनिक उत्पादों और समाधान प्रदर्शित करेंगे।
इस सगंोष्ठी का उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और उद्योग के अग्रणी व्यक्तियों के बीच ज्ञान का आदान-प्रदान और सहयोग को प्रोत्साहित करना है। इसमें प्रमखु विषयों पर गहन चर्चा होगी जसै कि वायरल बीमारियों, मच्छर जनित रोगों, स्वास्थ्य कूटनीति, शहरी मलेरिया, और सोशल मीडिया साक्षरता के दौर में सूचना की गलत धारणाओं का प्रभाव।
आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागी सार्थक सवंादों में शामिल हो सकेंगे, सर्वाेत्तम प्रथाओं को साझा कर सकेंगे और इन महत्वपूर्ण मुुद्दों का सामना करने के लिए नवोन्मेषी रणनीतियों की खोज करेंगे। यह सगंोष्ठी चिकित्सा तकनीक और रोगी देखभाल के भविष्य को बेहतर बनानें के लिए एक महत्वपर्णू मंच के रूप में कार्य करेगी।