जैसलमेर अटल भू जल योजना की प्रचार प्रसार की गतिविधियों के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता योजना के अध्यक्ष व जिला कलक्टर प्रताप सिंह द्वारा की गयी जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के प्रारम्भ में योजना के नोडल अधिकारी नें अतिथियों का स्वागत करते हुए योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने अब तक की प्रगति व मिलने वाले इंसेंटिव की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी नें योजना की सराहना करते हुए बताया की इस तरह की योजना की जैसलमेर जिले में अत्यंत आवश्यकता है। इस मानसून में जिस तरह से वर्षा जल व्यर्थ बह कर गया है, वह चिंता का विषय है। इस योजना से जुड़े विभागों को इस अमृत जल के सरक्षण के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा की जल सरक्षण के लिए जो भी प्रस्ताव तैयार हो वो उनमे जनप्रतिनिधियों की राय को महत्व दिया जाऐं। योजना के तहत टूटे ख़डीन और बंधो की मरम्मत होनी चाहिए।
कार्यशाला के दौरान जिला कलक्टर व अध्यक्ष प्रताप सिंह नें कहा की योजना से जुड़े विभाग सूचनाओं को समय पर अद्यतन कराये ताकि जिले को प्रोत्साहन राशि की हानि नहीं हो। उन्होंने अब तक जिले को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने को गम्भीरता से लेते हुए नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करे। उन्होंने योजना से जुड़े विभागों को भी इस संबंध में अपने नोडल अधिकारियो से संपर्क के निर्देश दिए।
कार्यशाला में अधीक्षण भू जल वैज्ञानिक डॉ. विनय भारद्वाज नें जल सुरक्षा योजना, और योजना के विस्तारित एरिया में किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। तकनिकी सत्र में ग्राम पंचायत में जल बजट के निर्माण व सूचनाओं के संकलन के बारे में बताया गया। भू जल वैज्ञानिक अभिषेक सोलंकी नें अटल मोबाईल एप्प के बारे मेँ जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में अधीक्षण अभियंता जयमलसिंह इंदलिया, उपनिदेशक कृषि महावीर प्रसाद छीपा के साथ सहभागी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।