रोटरी क्लब पन्ना करेगा स्कूलों में पूरे वर्ष मेंटल हेल्थ व सुसाइड प्रिवेंशन सेमिनार

( 8504 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Sep, 24 00:09

रोटरी क्लब पन्ना का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना का वर्ष्ज्ञ 2024-25 का वार्षिक शपथ ग्रहण समारोह एक निजी होटल में किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि रोटरी प्रांतपाल श्रीमती राखी गुप्ता थी।
क्लब संरक्षक भानुप्रताप सिंह धाभाई ने बताया कि इस वर्ष रोटरी क्लब पन्ना के अध्यक्ष कुणाल भटनागर ने महिलाओं व बालिकाओं के लिए कई अच्छे कार्य करने का निर्णय किया है। इनके अलावा रोटरी पन्ना का परमानेंट प्रोजेक्ट हैयर डोनेशन फॉर कैंसर पेशेंट्स पर भी और अधिक कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे वर्ष विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में मेंटल हेल्थ व सुसाइड प्रीवेंशन सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर रोटरी पूर्वप्रांत पाल निर्मल सिंघवी व निवर्तमान प्रांतपाल डॉ.निर्मल कुणावत, सीमा सिंह भाटी, दीपक सुखाड़िया, पंकज गुप्ता, आशा कुणावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
क्लब के पूर्वाध्यक्ष हेमंत धाभाई ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी पन्ना में सेवा कार्यो में अग्रणी रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सेक्रेटरी हितेंद्र मेहता रोटरी पन्ना पूर्व अध्यक्ष अशोक पालीवाल ,राकेश सेन ,राजेश शर्मा, महेश सेन ,सुरभि खत्री ,विपिन जैन,नीरज बोलियां,कमल गौड़, ज्योति बोल्या, अंजलि धाभाई, आशा मेहता ने शपथग्रहण की। इसके साथ ही पांच नए मेंबर्स ने रोटरी पन्ना की मेंबरशिप ग्रहण की। शपथ ग्रहण में अन्य सभी रोटरी क्लब के अध्यक्ष व सचिव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्लब ट्रेजरार तारिका भानुप्रताप ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.