इनरव्हील क्लब उदयपुर ने बिताया एक दिन दिव्यांगजनों के साथ

( 2798 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Sep, 24 15:09

इनरव्हील क्लब उदयपुर ने बिताया एक दिन दिव्यांगजनों के साथ

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा चेतक सर्कल स्थित थियोसोफिकल सोसाइटी में बच्चों के साथ एक दिन का वक्त बिताया।
क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने कहा कि दिव्यांगजन अद्भुत क्षमता लिए होते हैं उनके साथ समय बिता कर आनंद का अनुभव किया। उन्हें भोजन करवाया गया और स्टेशनरी वित्तरित की गई।
क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि दिव्यांगजन बच्चों के साथ समय बिताना एक अविस्मरणीय अनुभव था। उन्हें गुड टच बेड टच की जानकारी दी गई खुश कैसे रहा जाए इस बारे में बताया गया। शारीरिक अक्षमताओं के बाद भी उनके चेहरे पर संतुष्टि का भाव और उनका अनुशासन काबिले तारीफ था।उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर हमने अपनी मुस्कान को मीलो चलती मुस्कान में बदला।
प्रमुख वक्ता के रूप में  शहर की प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ बलदीप शर्मा ने कहा कि बच्चों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए खुश रहना चाहिए। फिजियोथैरेपी की कुछ एक्सरसाइज भी बताई जिनको अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
माया कुंभट, अंजू महेश्वरी, सुनयना जैन,स्नेहलता साबला, चंद्रकांता मेहता, यशवंत, सुंदरी डॉ बलदीप शर्मा  प्रेसीडेंट चंद्रकला कोठारी, सेक्रेटरी डॉ सीमा चम्पावत उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने दिव्यगांजनों के साथ समय बिता कर आनंद महसूस किया और सभी ने अपनी तरफ से बच्चों को कुछ ना कुछ उपहार वितरित किया, ज्ञानवर्धक बातें सिखाई और चंद्रकला कोठारी द्वारा बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.