सेंट मेरीज कान्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल, हीरक जयंती

( 7278 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Sep, 24 09:09

हीरक जयंती वर्षकेउपलक्ष्यमेंअंतर्विद्यालयी अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता काआयोजन

सेंट मेरीज कान्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल,  हीरक जयंती

शहर के21 विद्यालयोंकी 42 छात्राओ ने अपनी भागीदारी निभाई। इसप्रतियोगिता के निर्णायक गण श्रीमती नीलिमा खेतान, तराना परवीन एवं डॉ. सुमन सिंह थी।

प्रतियोगिता का विषय– ‘विभिन्न क्षेत्रों में प्रवीणता अथवा एक विषय में विशिष्टता आजके समय कि माँग’

इस विषय पर पक्ष-विपक्ष में छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए ।

पक्ष एवंविपक्ष में सेंट ग्रेगोरियस सी. सै. स्कूल की छात्राओं अम्बीर जैन एवं अग्रजा पेरीवाल नेप्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर पक्ष में महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूलकी ऋचा शर्मा एवं विपक्ष में सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल,न्यूफ़तहपुरा की याशी सोनी रही।रॉकवुड हाई स्कूल की अहाना ज़कारिया और सेंट मेरीजकान्वेंटस्कूल,तितरडी की सफा परवीन को क्रमशःपक्ष-विपक्ष में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

ऑवर आल चैंपियन का ख़िताबसेंट ग्रेगोरियस सी. सै. स्कूल को प्राप्त हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर ज्योत्सना नेविजेताओं को पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया ।

उदयपुर शहर के21 विद्यालयोंकी 42 छात्राओ ने अपनी भागीदारी निभाई। इसप्रतियोगिता के निर्णायक गण श्रीमती नीलिमा खेतान, तराना परवीन एवं डॉ. सुमन सिंह थी।

प्रतियोगिता का विषय– ‘विभिन्न क्षेत्रों में प्रवीणता अथवा एक विषय में विशिष्टता आजके समय कि माँग’

इस विषय पर पक्ष-विपक्ष में छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए ।

पक्ष एवंविपक्ष में सेंट ग्रेगोरियस सी. सै. स्कूल की छात्राओं अम्बीर जैन एवं अग्रजा पेरीवाल नेप्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर पक्ष में महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूलकी ऋचा शर्मा एवं विपक्ष में सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल,न्यूफ़तहपुरा की याशी सोनी रही।रॉकवुड हाई स्कूल की अहाना ज़कारिया और सेंट मेरीजकान्वेंटस्कूल,तितरडी की सफा परवीन को क्रमशःपक्ष-विपक्ष में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

ऑवर आल चैंपियन का ख़िताबसेंट ग्रेगोरियस सी. सै. स्कूल को प्राप्त हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर ज्योत्सना नेविजेताओं को पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.