इनरव्हील क्लब उदयपुर ने सीनियर सिटीजंस के साथ खेला अंताक्षरी का खेल

( 2039 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Sep, 24 02:09

इनरव्हील क्लब उदयपुर ने सीनियर सिटीजंस के साथ खेला अंताक्षरी का खेल



उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने अपना एक दिन वृद्धाश्रम में सीनियर सिटीजंस के साथ हर्षाेल्लास से बिताया।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने कहा कि श्री कृष्णानंद वृद्धाश्रम तारा संस्थान में बुजुर्गों के साथ वक्त बिताना हमारे लिए सौभाग्य और आनंद का समय था। हमने उनके साथ विस्तृत चर्चा की अल्पाहार और अंताक्षरी का आनंद लिया।
इनरव्हील क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है हम उनकी बदौलत हैं वह हमारी बदौलत नहीं और जब हम उनके साथ वक्त गुजारते हैं और उनके चेहरे पर जो खुशी आती है वह हमारे मन में सुकून और उत्साह भर देती है। हम हमारे बुजुर्गों को घर के किसी कोने में नहीं बल्कि अपने दिल के किसी कोने में जगह दें  तभी तभी हम उनका असल सम्मान कर पाएंगे।
इनरव्हील क्लब की उपाध्यक्ष रेखा जैन ने वृद्धाश्रम के सीनियर सिटीजंस बुजुर्ग साथियों को पांच राउंड में पुराने गीतों पर आधारित अंताक्षरी खेला जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पांचों टीम के श्रेष्ठ सदस्य को पुरस्कृत किया गया। उनके साथ बिताए गए पल और उनकी खुशी वाकई देखने लायक थी।
इस मौके पर इनरव्हील क्लब की वरिष्ठ सदस्य अंजू महेश्वरी बबिता जैन रीना सोजतिया विजया सरूपरिया निधि जैन अंजू गिरी  मायाजी बृजराज राठौड वंदना शर्मा चंद्रकला कोठारी सुनैना जैन बेला जैन निशा अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठ जनों और उपस्थित लोगों को पौष्टिक अल्पाहार करवाया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.