नरव्हील क्लब उदयपुर ने शिक्षक दिवस पर किया 9 शिक्षकों का सम्मान

( 1946 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Sep, 24 15:09

नरव्हील क्लब उदयपुर ने शिक्षक दिवस पर किया 9 शिक्षकों का सम्मान



उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में  प्रतिभाशाली शिक्षकों का सम्मान किया गया।
क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने सभी टीचर्स और इनरव्हील मेंबर्स का स्वागत किया। उन्होंने कहा गुरु और गोविंद दोनों में गुरु ही अधिक महत्वपूर्ण है।
इनरव्हील क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि अध्यापक हमारे देश का भविष्य का निर्माण करते हैं और उनका सम्मान हम अपना और देश के बच्चों का सम्मान करते हैं क्योंकि गुरु ही विद्यार्थियों का सच्चा मार्गदर्शन है।
कार्यक्रम संयोजक और इनरव्हील उपाध्यक्ष रेखा जैन ने बताया कि विद्या निकेतन, अशोक नगर में आयोजित समारोह में 9 शिक्षकों का तिलक,ऊपरना, सर्टिफिकेट और स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर बेला जैन ,निधि जैन, रीना सोजतिया,सुनंदा जैन ,बबिता जैन ,अंजु महेश्वरी ,निशा अग्रवाल,विजया सरूपरिया उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.