इनरव्हील क्लब ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गौशाला में भेंट किया 75000 का चैक

( 1968 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Aug, 24 02:08

इनरव्हील क्लब ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गौशाला में भेंट किया 75000 का चैक


उदयपुर। भगवान कृष्ण को गाय अति प्रिय थी उसी को देचाते हुए इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से जन्माष्टमी के पुनीत पावन पर्व पर गौशाला, गायों की देखभाल और चारा पानी के लिए 75000 का चैक भेंट किया गया।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें गायों की सेवा करने का मौका मिला। क्लब ने अशोकनगर स्थित गौशाला में 75000 का चेक भेंट किया और गायों को चारा खिलाया।
इनरव्हील क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि इनरव्हील क्लब द्वारा मुक प्राणियों की सेवा हेतु जो कार्य किए जाते हैं इसके अंतर्गत जन्माष्टमी के अवसर पर गौ सेवा की। गायों के बीच रहने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है आशीर्वाद मिलता है मन प्रसन्न होता है और पुण्य लाभ मिलता है।
सीनियर सदस्य और दानदाता कमला जैन ने कहा की गौ सेवा से न सिर्फ हम अपने इस जन्म का सुधार करते हैं बल्कि अपने आने वाले कई भवों का भी उद्धार कर लिया करते हैं आत्मिक शांति मिलती है और गायों की जब बहुत अच्छे से देखभाल होती है तो यह मन को बहुत उल्लासित करता है।
इस मौके पर इनरव्हील क्लब सदस्य कमला जैन रेखा जैन रश्मि पगारिया कविता बड़जात्या निराली जैन बबिता जैन किरण कोचर कुसुम राठी शीला तलेसरा,  मधु सरीन पुष्पा कोठारी निधि जैन निशा अग्रवाल सुंदरी छतवानी सुनीता कोठारी मधुसूद माया कुंभट पुष्पा सेठ रेखा भाणावत अंजू माहेश्वरी आशा कुणावत सुनैना जैन कांता जोधावत बेला जैन मीरा मजूमदार जैन साहब चंद्रकला कोठारी डॉ सीमा चंपावत आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.