उदयपुर। सखी क्लब मितवा सोसाइटी ने अपना 19 वां शपथ ग्रहण समारोह ललित लक्ष्मी विलास होटल में आयोजित किया।
संरक्षक मंजू सिंघटवाड़िया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मोनिका नाहर और सचिव मधु भंडारी के बारे में जानकारी दी,साथ ही सखी मितवा के यंग ग्रुप फेम फोर्स की तृप्ति मोदी, संरक्षक और नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने भी शपथग्रहण की। समारोह की मुख्य अतिथि डॉ.विजय लक्ष्मी चौहान और डॉ.संगीता गुप्ता थी।
नई कार्यकारिणी सह संरक्षक निधि कुमट और सुनीता मोदी, आईपीपी शिल्पी गुप्ता,उपाध्यक्ष नीतू सरूपरिया, रीना मंडावत, माधुरी तलेसरा, उषा सिसोदिया, रेखा असावा, रंजना चौधरी, और तनु शुक्ला को शामिल किया गया।
अध्यक्ष मोनिका नाहर ने बताया कि यह समारोह न केवल संगठन के नए नेतृत्व का स्वागत करता है, बल्कि हमारे समाज के प्रति जिम्मेदारियों को भी रेखांकित करता है।