सखी क्लब मित्रवा सोसाइटी ने स्कूली बालिका के साथ मिल कर किया ध्वजारोहण कार्यक्रम

( 2448 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Aug, 24 00:08

सखी क्लब मित्रवा सोसाइटी ने स्कूली बालिका के साथ मिल कर किया ध्वजारोहण कार्यक्रम


उदयपुर। सखी क्लब मितवा सोसायटी द्वारा गोद लिये हुए बूझड़ा स्थित राजकीय विद्यालय में स्कली बालिका के साथ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सखी क्लब मितवा सोसायटी ने बच्चों को पानी की बोतलें और स्कूल बैग उपहार स्वरूप प्रदान किए। इसके साथ ही स्कूल परिसर में बच्चों के कल्याण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया।
इस पर मंजू सिंघटवाड़िया, सुनीता मोदी, निधि कुमट, मोनिका नाहर, मधु भंडारी, शिल्पी गुप्ता, उषा सिसोदिया रंजना चौधरी, माधुरी तलेसरा, रीना मंडावत, रेखा असावा, तनु शुक्ला, और आशा गुप्ता मौजूद थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.