उदयपुर। लाइफ प्रोगेसिव सोसायटी और सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में नजमपुरा, बोहरावाड़ी उदयपुर में आज हस्तशिल्प कार्यालय का उद्घाटन महेंद्र सिंह मीणा सहायक निदेशक कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प),वसीम हसन खान एवं चंद्रप्रकाश सालवी की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह मीणा ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में हस्तशिल्प कारीगरों को अवगत कराया। डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि मौलाना आस मोहम्मद ने कुरान पाक की तिलावत के बाद कार्यक्रम शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि सोसायटी आओ हम सब मिलकर देश का निर्माण करने के लिए महिलाओं का शिक्षित करना जरूरी है और उनको आत्म निर्भर बनना जरूरी है आज महिलाओं के लिए हस्तशिल्प जो भारत सरकार की योजनाओं को लागू करने के लिए बेहतरीन तरीके से काम कर रही हैं। महिलाओं के लिए सिलाई , मेंहदी, बेसिक कंप्यूटर कोचिंग, कड़ाई ,बुनाई ब्लॉक प्रिंटिंग , कपड़े की थैलियां ,रेडीमेड क्लॉथ पेंटिंग, आर्ट्स क्राफ्ट निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सचिव और मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर फातिमा अगवानी ने बताया कि देश के निर्माण के लिए महिलाओं को शिक्षित होना जरूरी है। इसलिए वर्ष 23-24 में करीब 67 छात्राओं को पहली क्लास से उच्च शिक्षा के लिए सीधे विश्वविद्यालय कॉलेज और स्कूल में फीस जमा कराई गई कुछ की कार्यवाही चल रही है। प्रोजेक्ट मैनेजर अमरीन बानो ने बताया कि जल्दी ही हस्तशिल्प विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त कर भारत सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं को शिक्षित करके देश के निमार्ण में भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है।
प्रिंसिपल फराह नाज ने बताया कि छात्राओं के सभी तरह के कोचिंग क्लास और आत्म निर्भर के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं इस मौके पर मौलाना आस मोहम्मद, डॉ इकबाल सागर, डॉ खुर्शीद, हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी , हाजी सलीम अगवानी,हाजी अकील अगवानी, शानू खान, शाहना बानो, नसरीन बेगम गोराना, वाला, शमीम बानो आमना खातून,रिजवाना, लवली पुरबिया , साक्षी यादव,असलम खान,कार्तिक,अमन, मुमताज, हुसैन,सभी छात्र-छात्रायें मौजूद थे।