###नरव्हील क्लब द्वारा चार्टर डे सेलिब्रेशन और सावन उत्सव कार्निवल आयोजित

( 3377 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Aug, 24 15:08

###नरव्हील क्लब द्वारा चार्टर डे सेलिब्रेशन और सावन उत्सव कार्निवल आयोजित


उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर डिस्ट्रिक्ट 305 द्वारा 48 वां चार्टर डे सेलिब्रेशन आज मल्हार रिसोर्ट में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सावन के महीने में सावन उत्सव कार्निवल रखा गया। जहां सदस्यों ने विभिन्न आयोजन और प्रतियोगिताओं के माध्यम से राखी, फ्रेंडशिप डे, थाली सजाओं, राखी सजाओं, मिसेज सावन, मिसेज मनभावन, मिसेज लहरिया, वृक्षारोपण स्विमिंग गेम्स फन आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई।
इस मौके पर अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने कहा कि इस वर्ष इनरव्हील क्लब अपने 101 वें साल में प्रवेश कर रहा है और इनर व्हील क्लब उदयपुर को चार्टर 48 साल पहले मिला था इस मौके पर हमने पूर्व अध्यक्ष और महामंत्रियों को सम्मानित किया एवं सभी का स्वागत किया।
सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि इनरव्हील क्लब अंतरराष्ट्रीय क्लब है और यह मानव और धरती मां की सेवा  मैत्री भाव के साथ करता है। हम वर्ष भर विभिन्न मानव प्राणी पर्यावरण हित के काम लगातार कर रहे हैं और आगे भी हम हित के काम करने को तत्पर रहेंगे। इस धरती को स्वर्ग बनाने की और हमारा कदम हर दिन बढ़ता रहेगा हम अपने 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने की ओर है।
मंथ कोऑर्डिनेटर आशा तलेसरा कमला जैन निराली जैन कुसुम राठी किरण कोचर कविता बड़जात्या  ने कहा कि आज मिसेज सावन  बबिता जैन मिसेज लहरिया निशा अग्रवाल मिसेज मनभावन डॉ उर्मिला मंडावर और रश्मि पगारिया के रूप में चुनी गई। थाली कंपीटीशन में प्रथम और द्वितीय रेनू सिंघवी चंद्रकांता मेहता रही वही राखी कंपटीशन में प्रथम और द्वितीय नीला करणपुरिया और निशा अग्रवाल रहीं। सभी महिलाओं ने सज धज कर कार्निवाल में भाग लिया।
उपाध्यक्ष रेखा जैन ने कहा कि सावन में मल्हार और सावन कार्निवाल अति आनंददायक है और यह कार्निवल बेहद उमंग भारत और स्वाद भरा रहा। सावन के गीतों भरी हाऊजी का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। निराली जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.