भीम पुलिस स्टेशन, राजसमंद में अपने पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर

( 5274 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 24 15:08

भीम पुलिस स्टेशन, राजसमंद में अपने पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर के संबंध में एल एंड टी फाइनेंस लि. का बयान

भीम पुलिस स्टेशन, राजसमंद में अपने पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर

उदयपुर। हमें कुछ न्यूज रिपोर्ट से पता चला है कि भीम पुलिस स्टेशन, जिला- राजसमंद ने दो व्यक्तियों गिरिराज मेघवाल और मुकेश कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की है। ये दोनों व्यक्ति एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड से जुड़े नहीं हैं और एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड ने इंटरनल इन्वेस्टिगेशन में कंपनी के इंटरनल कोड ऑफ कंडक्ट (आंतरिक आचार संहिता) के उल्लंघन के लिए पहले ही उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कंपनी से अलग कर दिया था। हम पुलिस अधिकारियों को उनकी चल रही जांच में अपना पूरा सहयोग देते हैं। सत्यनिष्ठा के सबसे ऊंचे मानकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है, और समाज की सुरक्षा और भलाई से समझौता करने वाले किसी भी व्यवहार के लिए हमारी नीति जीरो-टॉलरेंस की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.