डॉ. राजीव भट्ट को अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर संभाग का अतिरिक्त प्रभार

( 4006 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 24 11:08

डॉ. राजीव भट्ट को अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर संभाग का अतिरिक्त प्रभार

उदयपुर | आयुर्वेद विभाग, उदयपुर के उप-निदेशक डॉ. राजीव भट्ट को आयुर्वेद विभाग उदयपुर संभाग का अतिरिक्त निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह नियुक्ति विभाग के कार्य को और अधिक सुसंगठित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की गई है। डॉ. राजीव भट्ट, जो कि अब तक आयुर्वेद विभाग में उप-निदेशक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे है, उनकी नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक कौशल के कारण ही उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदीच्य ने इस अवसर पर डॉ. भट्ट को बधाई देते हुए कहा, “डॉ. राजीव भट्ट की नियुक्ति विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके अनुभव और समर्पण से विभाग के कार्यों में और भी अधिक प्रगति होगी।“इस अवसर पर रसायन शाला व्यवस्थापक डॉ शिवकांत शर्मा सहायक निदेशक  डॉ भानु कुमार जैन, प्रभारी रसायन शाला डॉ रमेश चंद बैरवा एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तरुण पंड्या विभागीय चिकित्सक एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.