उदयपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरोडिया के 500 बच्चों के साथ इनरव्हील क्लब सदस्यों ने एक दिन का समय व्यतीत कर उनकी समस्याएं जानी। टेबल, चेयर, बेंचेज, स्टेशनरी, बिस्किट, इत्यादि वितरित किए गए। ज्ञानार्थ कई प्रतियोगिताएं भी करवाई गई।
इनरव्हील क्लब उदयपुर प्रेसिडेंट चंद्रकला कोठारी ने बताया कि गांव का यह सरकारी स्कूल और यहां के बच्चों के साथ एक दिन व्यतीत करना जीवन का अविस्मरणीय दिन रहा। यहां क्लब द्वारा पर्यावरण जागरूकता को लेकर ड्रॉइंग-चार्ट इत्यादि कंपटीशन करवाए गए।इको फ्रेंडली मिट्टी की मूर्तियां बनवाई गई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शिक्षक और विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने और योग के महत्व को समझाया।
क्लब सेक्रेटरी डॉक्टर सीमा चंपावत में कहा कि आज के बच्चें कल का भविष्य है उनका सर्वांगीण विकास आवश्यक है। आज संस्कार के रूप में पर्यावरण की सुरक्षा दिनचर्या में अपना ली जाए तो हमें पर्यावरण की सुरक्षा आने वाली वीडियो को ताजा सांसे दे पाएंगे। इनके बीच रहकर इन बच्चों का उत्साह सच में देखते बनता है इनमें ललक है आगे बढ़ने की और हम उन्हें प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। माया कुंभट ने गुड मैनर्स के बारे में बताते हुए कहा की अच्छी आदतें और अनुशासन जीवन में बहुत आवश्यक है। शकुंतला धाकड़ ने शिक्षाप्रद बातें बताते हुए कहा कि बच्चों को जब जहां जैसे थे ज्ञान मिले लेना चाहिए।
पूर्व अध्यक्ष रेखा भाणावत ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए जब कोई कार्य हम करते हैं सच में बहुत खुशी देने वाला होता है। मंथ को-ऑर्डिनेटर और सहयोग कर्ता के रूप में रेखा भाणावत शकुंतला धाकड़ मंजू भाणावत कुसुम मेहता मीरा मजूमदार अरुणा जावरिया चंद्रकला कोठारी सुंदरी छतवानी यशवंत भंसाली कांता जोधावत कुसुम मेहता आदि उपस्थित थे।