देवांशी साउथ एशियन लाठी के लिए चयनित

( 4229 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 24 11:07

देवांशी साउथ एशियन लाठी के लिए चयनित


देवांशी पाठक भूटान के थिंपू शहर में द्वितीय साउथ एशियन लाठी स्पोर्ट्स चेंपियनशिप में खेलेगी
मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी एंड फिटनेस क्लब की प्रबंध निर्देशिका सेंसेई रुक्मणि लोहार ने बताया कि आगामी दिनों 4 व 5 अगस्त को भूटान के थिंपू शहर में आयोजित होने वाली द्वितीय साउथ एशियन लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मार्कोस मार्शल आर्ट्स एकेडमी की उभरती खिलाड़ी देवांशी पाठक का चयन भारतीय ट्रेडिशन लाठी टीम में किया गया है वर्तमान में देवांशी को मार्शल आर्ट कोच रेंशी मांगीलाल सालवी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है  राजस्थान ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स एसोसिशन के सेक्रेटरी जनरल जोधपुर के प्रदीप देवड़ा ने पाठक को फोन पर बधाई दी जानकारी मिलते ही उदयपुर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई सभी ने देवांशी को मिठाई खिला कर प्रोत्साहित व उत्साहवर्धन


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.