डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दिया चितोड़ा को वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र

( 6044 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 24 12:07

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने दिया चितोड़ा को वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र


उदयपुर –नगर के सूक्ष्म पुस्तिका व कृतियो के शिल्पकार चन्द्र प्रकाश चितौड़ा को सबसे छोटी पतंग (एक गुणा एक मिली मीटर) बनाने पर जयपुर में प्रदत इनफ्ल्यूसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र एवं मेडल को यहां राजमहल मे आयोजित समारोह मे महाराज कुंवर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उन्हे प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने मेगनीफाइन ग्लास से पतंग को देखा और सराहा।

 


इस अवसर पर फैडरेशन ऑफ एनजीओ के प्रदेश महामंत्री कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा श्री मेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के विधि सोनी भक्ति शक्ति संस्कृति चैनल के गोविन्द लाल ओड उपस्थित थे। सभी ने मिलकर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को उपरना पहनाकर स्वागत कर उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह जानकारी फैडरेशन के प्रदेश महामंत्री कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.