उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा वर्ल्ड पेपर डे के अवसर 500 से अध्किा कागज की थैलियंा बनावाकर उनका वितरण किया गया।
अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने बताया कि पेपर डे को मनाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम प्लास्टिक को ना कहें और घर पर पड़े कागज या रद्दी अखबार का इस्तेमाल करके कागज की थैलियां बनाएं और उनका इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें।
सचिव डॉ.सीमा चंपावत ने बताया कि इनरव्हील क्लब मैत्री और सेवा की भावना के साथ अपने सेवाकार्य करता है। पर्यावरण अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक को ना कहने का सबसे सरल सस्ता सुलभ तरीका है कि हम अपने घरों पर ही कागज की थैलियां बनाएं और उन्हीं में ग्राहक को सामान दें। इससे हमारी आज की और आने वाली पीढियों का जीवन प्रदूषण मुक्त होगा और पर्यावरण के अनुकूल रहेगा।
ठेला-खोमचों वालों ने भी इनरव्हील क्लब का आभार जताया कहा कि आपकी द्वारा दी जा रही इन कागज की थैलियां का हम घर पर बनाई हुई कागज की थैलियां का इस्तेमाल करेंगे और संकल्प लेते है कि उसी में समान रख कर ग्राहक को बेचेंगे। इस मौके पर इनरव्हील क्लब से चंद्रकला कोठारी, चंद्रकांता मेहता, माया कुंभट, बृजराज राठौर, रीता बापना, शारदा तलेसरा, सुशीला बाठियां आदि सदस्याएं उपस्थित थी।