देश की प्रगति में महिलाओं का बहुत बडा योगदानःअखिलेश जोशी  

( 3472 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 24 15:07

इनरव्हील क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित

देश की प्रगति में महिलाओं का बहुत बडा योगदानःअखिलेश जोशी  


उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर का वर्ष 2024-25 का पदस्थापना समारोह रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हिदुस्तान जिंक लिमिटेड के पूर्व सीईओ अखिलेश जोशी एवं पदस्थापना अधिकारी इनरव्हील की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन चन्द्रप्रभा मोदी थी।
इस अवसर पर जोशी ने कहा कि देश की प्रगति में महिलाओं के बहुत बड़ा योगदान है।महिलाएं जिस प्रकार बेहतर प्रबन्ध्यान से अपने घर का बजट बनाती है उतने सुन्दर तरीके से हम अपनी कम्पनी का भी बजट नहीं बना सकते है। क्लब द्वारा जो सेवा कार्य किये गये है वे सराहनीय है।
इन्होंने ली शपथ-चन्द्रप्रभा मोदी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी की अध्यक्ष चन्द्रकला कोठारी,सचिव डॉ. सीमा चंपावत,उपाध्यक्ष रेखा जैन, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ.स्वीटी छाबड़ा, कोषाध्यक्ष बेला जैन,आईएसओ कांता जोधावत,पुष्पा सेठ,रश्मि पगारिया,अंजू माहेश्वरी,रेखा भाणावत,देविका सिंघवी,सुन्दरी छतवानी,ब्रजराज राठौड़,आशा कुणावत,विजय सरूपरिया, चन्द्रकला मेहता,कमला जैन, निधि जैन,पुष्पा कोठारी,शीला तलेसरा, आशा तलेसरा,मधू सूद,निराली जैन,सुनयना जैन को पदभार ग्रहण कराया।
समारोह को संबोधित करते हुए चन्द्रकला कोठारी ने कहा कि क्लब द्वारा इस वर्ष महिला उत्थान,सर्वाईकल कैंसर एवं प्रिवेन्शन,पर्यावरण, स्मार्ट एवं लर्निंग शिक्षा पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
सचिव डॉ. सीमा चंपावत ने सचिवीय रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि क्लब इस वर्ष 101 हैप्पी स्कूल बनानें जायेंगे, जिसके तहत 2 क्लासरूम में लर्निंग एवं समार्ट क्लास का कार्य आशा कुणावत द्वारा कराया जायेगा। इसके अलावा वाटर हार्वेस्ंिटग,जरूरतमंदो को रोजगार हेतु प्रशिक्षण,बालिका सुरक्षा,हेल्थ चेकअप,गौशाला संचालन के लिये नगद राशि देने ,नशा मुक्ति हेतु प्रोजेक्ट किये जायेंगे।
समारोह में सुनीता कोठारी,वंदना शर्मा,करूणा राठौड़,इन्दु कोठारी,प्रमिला सिरोया सहित 6 सदस्याओं को नये सदस्य के रूप में शामिल किया गया। क्लब की ओर से सुन्दरी छतवानी ने पूज्य सिंधी साहित्य पंचायत के रामचन्द्र चोटरानी, मनोज चेलानी को 2 लाख का चैक, बालिका शिक्षा हेतु रोशनी सोनी को 11 हजार रूपयें का चैंक,मींरा मजूमदार ने क्लब की ओर से स्कूल को 100 कॉपियंा प्रदान की।
प्रारम्भ मे डंॉ.स्वीटी छाबड़ा ने चन्द्रकला कोठारी को अध्यक्षीय कॉलर एवं पिन तथ डॉ. सीमा चंपावत को सचिवीय पिन प्रदान की। समारोह में रेखा भणावत ने चन्द्रकला कोठारी का,कांता जोधावत ने डॉ. सीमा चंपावत का तथा रश्मि पगारिया ने अखिलेश जोशी का परिचय दिया।
समारोह में पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, निवर्तमान प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत,रोटरी क्लब उदयपुर अध्यक्ष अनिल छाजेड़,सचिव भरत सरूपरिया,निवर्तमान अध्यक्ष गिरीश मेहता, दीपक मेहता, सुरेन्द्र जैन को उपरना ओढ़़ाकर क्लब की ओर से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रेखा जैन ने किया। अंत मंे आभार डॉ. सीमा चंपावत ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.