निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी जॉच शिविर का आयोजन

( 2067 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 24 11:07

निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी जॉच शिविर का आयोजन

उदयपुर। आज के दौर में हड्डियों और जोड़ों का दर्द बेहद आम बात हो गयी है,उम्र दराज लोग ही नहीं कम उम्र के युवा भी हड्डियों के दर्द से अछूते नहीं हैं। ऐसे में आपको इस दिक्कत से निजात पाने के लिए हड्डियों की जांच करवाने के जरूरत है। और इसी समस्या से निजात दिलाने एवं हड्डियों के जॉच के लिए पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की ओर से निशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) जॉच शिविर का आयोजन किया गया। 
स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.राजरानी शर्मा ने बताया कि प्रातः 10.30 से 2 बजे तक आयोजित इस शिविर में 138 महिलायों ने बोन मिनरल डेंसिटी जॉच की गई।
क्या है बीएमडी टेस्ट
बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट हड्डियों की मजबूती की जांच के लिए करवाया जाता है. इस टेस्ट के जरिये ड्यूअल एनर्जी एक्स-रे एब्जॉर्पटियोमेट्री (डेक्सा) मशीन की मदद से हड्डियों के घनत्व यानी डेंसिटी को परखा जाता है. साथ ही हड्डियों की कमजोरी की वजह का पता लगाया जाता है. इस टेस्ट के जरिये हड्डियों में मौजूद कैल्शियम और अन्य मिनरल्स की जानकारी मिलती है. इस टेस्ट के जरिये ऑस्टियोपीनिया व ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों को कमजोर करने वाली बीमारी का पता भी लगाया जा सकता है.


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.