लाडो चली ससुराल,इनरव्हील क्लब ने की आर्थिक सहायता

( 2825 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 24 15:07

लाडो चली ससुराल,इनरव्हील क्लब ने की आर्थिक सहायता


उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर ने आज हिरणमगरी से. 4 स्थित शहर के जरूरतमंद परिवार की बालिका की शादी के अवसर पर अपने लाडो चली ससुराल कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम संयोजिका रश्मि पगारिया के नेतृत्व में  आर्थिक सहायता की,शादी संबंधी सामान एवं ढेर सारे उपहार प्रदान कर उसे सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना की।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष चन्द्रकला कोठारी ने बताया कि जरूरतमंद बालिका के शुभ विवाह के अवसर पर रश्मि पगारिया,मंजू चौधरी द्वारा नगद राशि तथा 21 साड़िया, ड़ªेसे, चन्द्रकला कोठारी,चन्द्रप्रभा मोदी,क्लब सचिव सीमा चंपावत,रेखा जैन,बेला जैन,सुनयना जैन,बबीता जैन,कांता जोधावत,सरला बांठिया,मींरा मजूमदार,श्रीमती यशवन्त भंसाली द्वारा अनेक गिफ्ट आईटम दिये गये। चंपावत ने बताया कि प्रोग्राम कन्वीनर रश्मि पगारिया ने भी अपने दो वर्ष के कार्यकाल में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये। इस प्रकार के कार्यक्रम के तहत लाडो को भविष्य में भी केाई आवश्यकता होगी तो उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। क्लब द्वारा की गई सहायता को देखकर वहंा उपस्थित हर एक व्यक्ति ने इस कार्य की 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.