महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर अंबा माता, उदयपुर में 10 जुलाई 2024 को कब–बुलबुल/ स्काउट-गाइड का दीक्षा संस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.ओ. स्काउट श्रीमान सुरेंद्र कुमार पांडे, सी.ओ. गाइड श्रीमती विजयलक्ष्मी वर्मा थे। कार्यक्रम की शुरुआत कब-बुलबुल की विशाल गर्जना द्वारा हुई। अतिथियों द्वारा कब-बुलबुल/ स्काउट- गाइड को स्कॉर्फ पहनाया गया, जिसमें कब मास्टर कुंज बिहारी मेनारिया व महेंद्र सिंह झाला ने कब बालकों को , फ्लॉक लीडर सुश्री सना खानम ने बुलबुल को तथा स्काउट मास्टर सुनील पालीवाल ने स्काउट-गाइड को प्रतिज्ञा दिलाईं।
मुख्य अतिथि ने अपने mn~cks/ku द्वारा विद्यालय में चल रही राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड , बनी टमटोला, कब- बुलबुल, स्काउट-गाइड गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए स्काउट-गाइड की अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय प्राचार्य श्री योगेंद्र कटारे ने अतिथियों का धन्यवाद देते हुए स्मृति चिह्न के रूप में तुलसी के पौधे भेंट कियें।
कार्यक्रम का संचालन कब मास्टर कुंज बिहारी मेनारिया ने किया एवं गत वर्ष के गोल्डन एरो प्रमाण पत्र 7 कब बालकों एवं 6 बुलबुल बालिकाओं को अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए।