होगी सुरों की मंडली के सुर के साधकों के लिए ओपन म्यूज़िकल शाम : मुकेश माधवानी

( 4094 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 24 12:07

उदयपुर के संगीत फ़नकार देंगे अपनी प्रस्तुति

होगी सुरों की मंडली के सुर के साधकों के लिए ओपन म्यूज़िकल शाम : मुकेश माधवानी

अगर आप गायन, वादन या संगीत की किसी भी विधा से जुड़े हुए हो, तो आपके लिए अच्छी ख़बर है सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की सुरों की मंडली की ओर से शोभागपुरा, 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में आज शाम 4 बजे से सामुहिक गायन का ओपन इवेंट आयोजित किया जा रहा है, जहां पर संगीत से जुड़ा कोई भी कलाकार आकर टीम के साथ जुड़कर अपनी प्रस्तुति दे सकता है।

इस शाम के आयोजक ब्रजेश कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के कलाकारों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर प्रदान करना है। यह एक ऐसा ओपन इवेंट है, जहां कोई भी किसी भी उम्र व वर्ग का कलाकार निशुल्क रूप से टीम से जुड़ सकता है। अगर आप गिटार बजाते हैं तो गिटार, तबला वादक है तो तबला, आप जिस विधा से जुड़े हो, उसे लेकर कार्यक्रम में अवश्य पधारे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.