मेला मात्र सात दिनों में ही आया अपने पूरे यौवन पर,

( 6652 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 24 15:07

अंडरवाटर फिश टनल का आकर्षण तो गजब ही ढा रहा

मेला मात्र सात दिनों में ही आया अपने पूरे यौवन पर,


उदयपुर, जोधाणा पब्लिसिटी की ओर से शहर के बी एन कॉलेज ग्राउंड में 29 जून से प्रारंभ हुए मेला मात्र सात दिनों में ही इतना लोकप्रिय हो गया है कि मेले के प्रारम्भ होते ही जैसे शहरवासियों का हुजूम उमड़ रहा है। इसका मुख्य कारण यही है कि उदयपुर में पहली बार इंडिया का सबसे बड़ा अंडरवाटर फिश टनल के साथ ही शॉपिंग का महाकुंभ भी लगा है। मेले के प्रति लोगों के उत्साह और आकर्षण का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परिवार के परिवार इस मेले में आ रहे हैं। अभी स्कूल खुल चुके हैं। ज्योंही बच्चों के स्कूल से छुट्टी होती है, बच्चों के साथ ही परिवारजन मेले में आ रहे हैं और अपे मनपसन्द उत्पाद खरीद रहे हैं।
जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड़ ने बताया कि भीषण गर्मी के बावजूद शहरवासी मेले में अपने मनपसंद उत्पाद खरीदने लगातार आ रहे हैं। मेला प्ररम्भ से लेकर मेला समाप्ति तक मेला प्रांगण बड़े-बूढ़े, युवा, बचे यानि हर वर्ग के लोगों से गुलजार रहता है। मेले में किधर भी घूमो, कोई भी स्टॉल देखो कोई भी जगह खाली नजर नहीं आती है। मेले में लगी विभिन्न सेल युवाओं आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। खाकर कपड़े जिनमें युवा, युवतियां, बच्चे और महिला- पुरूष के आकर्षक डिजाईनों में उपलब्ध होने और सेल में बहुत ही किफायती दरों पर मिलने से हर कोई इन्हें खरीदने को लालायित है। इनके साथ ही जूतों की सेल पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। एक ह फिक्स प्राईज पर विभिन्न वैराईटियों में मिल रहे जूते खरीदने में लोग रूचि दिखा रहे हैं। कपड़े हों या चश्में हो युवाओं की पसन्द का हर सामाना यहां पर आसानी से उपलब्ध हो रहा है। गौड़ ने बताया कि अभी भीषण गर्मी का दौर खत्म होने और मौसम के सुहाने होने का फायदा भी मेले को मिल रहा है। मेला स्थल बी.एन. कॉलेज ग्राउण्ड में लगर रहा है इसलिए यहां पर लोगों को आसानी से वाहन भी उपलब्ध हो रहे हैं। लोग टेम्पो या सिटी बसों में सवार होकर भी आ रहे हैं जो कि सीधे ही मेला स्थल के बाहर उतर कर मेले में आ रहे हैं।  मेले की सबसे बड़ी बात यह है कि एक ही छत के नीचे परिवार में घर में काम आने वाली हर वस्तु यहां पर उपलब्ध हो रही हैं।  हर मेलार्थी को यहां के उत्पाद खूब पसंद आ रहे हैं। मेले में अंडरवाटर फिश टनल का आकर्षण तो गजब ही ढा रहा है। उदयपुर में पहली बार  अंडरवाटर फिश टनल देखना लोगों में किसी आश्चर्य से कम नहीं हो रहा है। लोग अपने परिवार और मित्रो के साथ देखने आ रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.