अशोक लिंजारा अध्यक्ष व करण गर्ग बनें सचिव

( 3875 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 24 11:06

नए दृष्टिकोण व प्रतिबद्धता के साथ होगी समाज सेवा

अशोक लिंजारा अध्यक्ष व करण गर्ग बनें सचिव

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर उदय की वर्ष 2024-2025 की नवीन कार्यकारिणी की आज बैठक आयोजित की गई। जिसमें अशेाक लिंजारा को अध्यक्ष एवं करण गर्ग को सचिव मनोनीत किया गया। नवीन कार्यकारिणी कल सोमवार 1 जुलाई से कार्यभार संभालेगी।
नव मनोनीत अध्यक्ष अशोक लिंजारा व करण गर्ग एवं उनकी टीम ने नए दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता के साथ सेवा और सामुदायिक विकास की विरासत को जारी रखने हेतु समाज सेवा का संकल्प दोहराया।
लिंजारा ने बताया कि कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पुनीत गखरेजा,क्लब की कार्यकारी सचिव शालिनी भटनागर,क्लब लर्निंग फैसिलिटेटर निदेशक डॉ. ऋतु वैष्णव,सदस्यता निदेशक राजेश चुग,क्लब प्रशासन निदेशक ललिता पुरोहित,रोटरी फाउंडेशन निदेशक राघव भटनागर, पब्लिक ईमेज निदेशक साक्षी डोडेजा, ग्रिटिंग चेयरमैन डॉ. ऋतु वैष्णव, न्यू जनरेशन एवं इन्टरनेशनल चेयरमैन नवीन वैष्णव, साक्षरता एवं शिक्षण चेयरमैन सरिता सुनारिया,वॉश- जल एवं स्वच्छता परियोजना चेयरमैन नवदीप सिंह नैय्यर (काकू),सोशल मीडिया/आईटी और मेरी रोटरी चेयरमैन निधि गर्ग,इवेंट निदेशक आशीष लोहार,सार्जेंट एट आर्म्स सरवर वारसी,दिनेश गोठवाल,फ़ेलोशिप चेयरमैन मनप्रीत सिंह खनूजा को शामिल किया गया है।
सचिव करण गर्ग ने बताया कि नई नेतृत्व टीम शांति को बढ़ावा देने, बीमारी से लड़ने, स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने, शिक्षा का समर्थन करने, माताओं और बच्चों को बचाने और स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ाने के क्लब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.