इनरव्हील क्लब की नवीन कार्यकारिणी गठित

( 4478 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jun, 24 16:06

इनरव्हील क्लब की नवीन कार्यकारिणी गठित


उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर सत्र 2024-25 की अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने पहली कार्यकारी बैठक फील्ड क्लब में आयोजित की। इस अवसर पर क्लब की गणमान्य सदस्याएं उपस्थित थी। अध्यक्ष कोठारी ने बताया कि कार्यकारिणी में सचिव डॉ सीमा चंपावत, उपाध्यक्ष रेखा जैन .आईपीपी डॉ स्वीटी छाबड़ा ,जॉइंट सेक्रेटरी चंद्रकांता मेहता ,कोषाध्यक्ष बेला जैन ,आइएससो कांता जोधावत, सीसी डॉ.पुष्पा सेठ, जॉइंट सीसी रेखा भाणावत,एग्जीक्यूटिव मेंबर आशा, अंजू माहेश्वरी, देविका सिंघवी, सुंदरी छतवानी, बृजराजसिंह राठौड़, कमला जैन, चंद्रकांता मेहता, निधि जैन, निशा अग्रवाल, बबिता जैन, विजया सरुपरिया,ललिता मेहता, विशिष्ठ सदस्य पीडीसी चंद्रप्रभा मोदी, कार्यक्रम समन्वयक रश्मि पगारिया,चार्टर्ड सदस्य डॉ.पुष्पा कोठारी,सलाहकार शीला तलेसरा, माया कुंभट,आशा तलेसरा, मधुसूद को मनोनीत किया गया।
क्लब सचिव डॉ. सीमा चंपावत द्वारा वर्ष पर्यंत किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब इस वर्ष विभिन्न तरह के सेवा कार्य और जनहित कार्य करेगा। उसी श्रृंखला में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे, सीए डे कार्यक्रम, 2 जुलाई को वृह्द स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा और इस कार्यक्रम को पूरे जुलाई माह मे ंजारी रखा जायेगा। वहीं महिलाओं की जागरूकता के लिए हेल्थ सेमिनार किए जाएंेगे। इनरव्हील का इंस्टालेशन डे मनाया जाएगा।
विद्यालयों को हैप्पी स्कूल बनाने का निर्णय लिया गया। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जहां जरूरत है वहां लगवाने की भी घोषणा की गई। इस तरह विभिन्न प्रोजेक्ट्स के माध्यम से वर्ष पर्यंत कार्य किए जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.