लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर ओम बिरला का किया अभिनंदन

( 3026 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jun, 24 04:06

संसदीय गतिविधियों की ली जानकारी संसद का किया भ्रमण

लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर ओम बिरला का किया अभिनंदन

कोटा,  सेवारत एवं सेवानिवृत अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय ओम बिरला के लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनके दिल्ली स्थित निवास पर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया।

आयोजन समिति के देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर माननीय लोकसभा अध्यक्ष को माला, साफा पहनाकर, अभिनंदन पत्र भेंट कर, उनके उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी उनके कार्यकाल में संसदीय लोकतंत्र और अधिक समृद्ध होगा। प्रतिनिधि मंडल ने संसद के नवीन भवन का भ्रमण किया  एवं संसदीय कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली।

प्रतिनिधि मंडल में राजस्थान एकाउंटस् एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जैन, नगर विकास न्यास कोटा के पूर्व राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल, स्टेट बैंक आफ इंडिया पेंशनर्स ऑफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. के. जैन, डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन पूर्व संभागीय अध्यक्ष बी.के. शर्मा, राजस्थान लेखा सेवा के टीकमचंद जैन अतिरिक्त कोषाधिकारी, देवेंद्र सिंह चौहान सहायक लेखा अधिकारी, लक्ष्मण सिंह सेवानिवृत्ति लेखा अधिकारी आदि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.