उदयपुर। गुलाबबाग दूधतलाई मार्ग प्रभुवाड़ी स्थित श्री प्रभुश्याम मंदिर के पाटोत्सव पर श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज द्वारा ज्येष्ठ पूर्णिमा के ब्रह्ममुहूर्त में आज प्रातः 7.30 बजे ध्वजा धारण कराई गईं।
ब्रह्ममुहर्त’ में ’प्रातः 7.30 बजे हवन के बाद ध्वजारोहण और पूर्णाहुति हुई। इसके बाद प्रातः 11 बजे मंदिर सभामण्डप में मेवाड़ क्षेत्र से आमन्त्रित समाज के कार्यकरिणियो के गणमान्य अध्यक्ष व मंत्री महानुभावों के साथ श्री एकलिंग नाथ जी मंदिर पर आगामी वर्ष पर ध्वजा महोत्सव सम्बंधी रुपरेखा पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर धर्मप्रेमी समाज बन्धुओं में शिवप्रसाद बुलिया भीलवाड़ा एवम स्थानीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियो में पुरुषोत्तम भाटिया, भैरुलाल छापरवाल, गोपाल गोठवाल, उदयलाल ऊंटवाल, चांदमल छापरवाल, दिनेश गोठवाल, दिव्य बुला, नरेन्द्र छापरवाल, विनोद पोखरा, नरेश बुला, मदन नेहरिया, राकेश गोठवाल, सुनील गोठवाल, जे के ठाडा, के पी किंजड़ा, राजेश पोखरा, रामेश्वर मेहर, मनीष पोखरा, राजेश वर्मा, कजोडीमल इडिवाल, राजेंद्र गोठवाल, महेश केलानी, शिवप्रकाश तोलंबिया, बालमुकुंद रोलानिया, पुष्पेंद्र छापरवाल एवं श्याम गोठवाल सहित सैकड़ों समाज बंधुओ ने मन्दिर पाटोत्सव की भव्यता के साथ कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इससे पूर्व कल रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय गायक बंधुओ गोपाल गोठवाल, हंसराज ऊंटवाल द्वारा साउंड ट्रैक पर तथा महिला मण्डल की सखियों द्वारा भजन प्रस्तुतियां दी गई।