इनरव्हील क्लब उदयपुर का सत्र समापन समारोह ,सेवा सहयोगियों का होगा सम्मान

( 2627 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jun, 24 07:06

इनरव्हील क्लब उदयपुर का सत्र समापन समारोह ,सेवा सहयोगियों का होगा सम्मान

उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपर का सत्र समापन समारोह 7 जून को संाय साढ़े सात बजे सौ फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन में आयोजित होगा।
क्लब अध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में वर्ष पर्यन्त क्लब को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी सहयोगियों, क्लब सदस्याओं के कारण इस वर्ष क्लब ने 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किये। समारोह मंे क्लब अपनी उपलब्धियों,सफलताओं व सम्मान को सदस्याओं के साथ सेलिब्रेट करेंगे।
छाबड़ा ने बताया कि क्लब ने इस वर्ष सेवा के हर क्षेत्र को छूने का प्रयास किया। ग्रामीण बालिकाओं को रोजगारपरक स्कील डवलपमेन्ट के कोर्स करायें। आज वे बालिकायें अपने क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर रही है। इन सभी उपलिब्धयों में सचिव अंजू गिरी का भी योगदान रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.