राष्ट्रीय सहकार मसाला मेलाः बिक्री में द्वितीय रहा उदयपुर भण्डार

( 5116 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jun, 24 00:06

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेलाः बिक्री में द्वितीय रहा उदयपुर भण्डार


उदयपुर,सहकारी विभाग एवं राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 28 मई तक जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2024 में उदयपुर भण्डार को बिक्री में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय मेले में राज्य की शीर्ष संस्थाओं, उपभोक्ता भण्डार, क्रय विक्रय सहकारी समितियां, महिला सहकारी समिति के कुल 120 स्टॉल लगाए गए। उदयपुर भण्डार द्वारा अपने स्टाल पर नागौर का जीरा, कसूरी मेथी, मसाले, केरल के मसाले, ड्राईफुट्स, चाय झाड़ोल की तुअर दाल एवं गेहूं आदि का प्रदर्शन कर विक्रय किया गया। मेले में उदयपुर खण्ड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कार्यालय अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां उदयपुर खण्ड उदयपुर को प्रशस्ति पत्र दिया गया। राजस्थान के सभी भण्डारों में उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार लिमिटेड को ले-आउट में प्रथम स्थान एवं बिक्री में द्वितीय स्थान अर्जित किया। विभाग द्वारा भण्डार के महाप्रबंधक राजकुमार खांडिया को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.