बी एन स्कूल के कक्षा 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत 

( 2511 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 May, 24 02:05

बी एन स्कूल के कक्षा 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत 

उदयपुर :: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा कक्षा 12वीं की सभी संकाय का परीक्षा परिणाम 20 मई को घोषित किया गया।

बी एन स्कूल के प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि बीएन में कला, विज्ञान, कृषि विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। कला संकाय में राज्यवर्धन सिंह चुंडावत ने 89% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, पूनम सिंह ने द्वितीय, ऋषि राज एवं दुर्गेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान साक्षी मेनारिया ने 86% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, सूर्यभान ने द्वितीय स्थान एवं जया पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में किरण चुंडावत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। शेष सभी विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ शिवसिंह सारंगदेवोत, सचिव डा महेंद्र सिंह आगरिया एवं प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। साथ ही विद्यालय परिवार ने भी विद्यार्थियों के शत प्रतिशत व श्रेष्ठ परिणाम पर बधाई संदेश प्रेषित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.