एसपीएसयू में रेड हैट अकादमी का उद्घाटन

( 7901 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 May, 24 03:05

एसपीएसयू में रेड हैट अकादमी का उद्घाटन: तकनीकी शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत

एसपीएसयू में रेड हैट अकादमी का उद्घाटन

 

छात्रों के लिए तकनीकी शिक्षा और कैरियर की तैयारी को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर (एसपीएसयू) में 16 मई, 2024 को रेड हैट अकादमी का उद्घाटन किया।ओपन-सोर्स समाधानों में वैश्विक अग्रणी रेड हैट के साथ यह रणनीतिक सहभागिता, छात्रों को लिनक्स और ओपन-सोर्स प्रौद्योगिकियों में उद्योग-प्रासंगिक कौशल और प्रमाणपत्रों से लैस करने के लिए तत्पर है।

<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/496316A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />

समारोह में माननीय कुलपति और एसपीएसयू के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव उपस्थित थे, जिन्होंने आज के तेजी से विकसित हो रहे तकनीकी परिदृश्य में उद्योग-अकादमिक सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एसपीएसयू में रेड हैट अकादमी का शुभारंभ छात्रों को अत्याधुनिक शिक्षा और व्यावहारिक कौशल प्रदान करने, एवं उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सुश्री निधि शर्मा, रेड हैट समन्वयक और आईटी प्रमुख, जीआरआरएएस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने ओपन-सोर्स पेशेवरों की वैश्विक मांग और कौशल अंतर को पाटने में रेड हैट अकादमी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।अकादमी छात्रों को आईटी उद्योग की चुनौतियों के लिए तैयार करते हुए व्यावहारिक प्रशिक्षण, उद्योग-मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र और रेड हैट के व्यापक संसाधनों और विशेषज्ञता तक पहुंचने का अवसर प्रदान करती है। इस कार्यक्रम में जीआरआरएएस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रजत गोयल, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रोफेसर प्रसून चक्रवर्ती, सीएसई के प्रमुख प्रोफेसर आलोक कुमार, उद्योग सहयोग समन्वयक डॉ चंदानी जोशी, संकाय सदस्यों सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और छात्रों की भागीदारी देखी गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.