स्थायी एवं जनहित के प्रोजेक्टों पर कार्य करेगा रोटरी क्लब उदय

( 4105 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 May, 24 15:05

स्थायी एवं जनहित के प्रोजेक्टों पर कार्य करेगा रोटरी क्लब उदय

उदयपुर। रोटरी क्लब उदय की वर्ष 2024-25 की प्रथम बैठक आज एक निजी होटल में आयोजित की गई। जिसमें नये सत्र के दौरान किये जाने वाले सेवा कार्यो एवं स्थायी प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। बैठक की मुख्य अतिथि सहायक प्रान्तपाल भव्या गर्ग थी।
क्लब अध्यक्ष अशोक लिंजारा ने बताया कि आगामी 1 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले नये सत्र 2024 में क्लब सेवा का स्थायी प्रोजेक्ट के साथ-साथ जनहित से जुड़े सेवा कार्य करने को प्राथमिकता देगा। इसके अलावा कुछ ऐसे सेवा कार्य भी किये जायेंगे,जो आने वाले वर्षो में निरन्तर जारी रहंेगे।
सदस्य निधि ने बताया कि नये के दौरान बच्चों के लिये ड्राइंग कम्पीटीशन की वर्कशॉप,डाक्टर्स व सीए डे पर चिकित्सकों व चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट का सम्मान किया जायेगा। चार्टर अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने रोटरी बैठक को नये तरीके से आयोजन की जानकारी दी। पूर्वाध्यक्ष राजेश चुघ ने क्लब में सदस्यता वृद्धि पर जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक सदस्य को क्लब में एक-एक नया सदस्य लानें का प्रयास करना होगा। क्लब तीज त्यौहारों को पूर्ण उत्साह के साथ मनायेगा।
पूर्वाध्यक्ष डॉ. ऋतु वैष्णव ने निदेशक मण्डल में शामिल किये गये सदस्यों को उनके-उनके दायित्वों की जानकारी दी। विगत 119 वर्षो से सेवा कार्यो में निरन्तर चलते रहने के पीछे उसका मजबूत स्ट्रक्चर है। उसी स्ट्रक्चर का सभी क्लबों का पालन करते चाहिये। सदस्यों को रोटरी के प्रोटोकोल व सोसायटी के लिये सेवा कार्य करनें हेतु आगे का आव्हान किया।
उन्होंने बताया कि क्लब पूर्व की भंाति इस सत्र में भी डिस्ट्रिक्ट रायला को होस्ट करनें के लिये तैयार है।
सहायक प्रान्तपाल भव्या गर्ग ने कहा कि क्लब को स्थायी प्रोजेक्ट करने पर फोकस करना चाहिये। प्रोजेक्ट ऐसे किये जाने चाहिये समाज को अधिक लाभान्वित करें। क्लब की बैठक एवं प्रोजेक्ट में हर सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिये। सचिव करण गर्ग ने क्लब द्वारा की गई अब तक की तैयारियों की जानकारी दी एवं अंत में आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर बैठक में डॉ. सरिता सुनारिया,निधि गर्ग,अध्यक्ष निर्वाचित राघव भटनागर,दिनेश शर्मा,पुनीत गखरेजा,दिनेश गोठवाल,नवदीपसिंह नैय्यर मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.