इस्पात आयात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : टी वी नरेन्द्रन

( 5141 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Apr, 24 10:04

इस्पात आयात को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : टी वी नरेन्द्रन

टाटा स्टील के मुख्य कार्यंपालक अधिकारी (सीईंओ) टी वी नरेन्द्रन ने कहा है कि चूंकि इस्पात आयात में वृद्धि जारी है तो इस स्थिति को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। भारत में इस्पात आयात बीते वित्त वर्ष में 38 प्रतिशत उछाल के साथ 83.19 लाख टन पर पहुंच गया है। नरेन्द्रन ने पीटीआईं-भाषा से बातचीत में कहा, यदि यही स्थिति लंबे समय तक बनी रही तो यह दुख की बात होगी। हमें आयात को लेकर सतर्क रहना होगा। जब तक यह अनुचित आयात है, सरकार को इससे निपटने की जरूरत है। मांग पर एक अलग प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में इस्पात की खपत आठ से 10 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। इस्पात उत्पादक चीन सहित कुछ देशों से बढ़ते आयात पर चिंता जता रहे हैं और इस मुद्दे पर सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.