मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए आमजन में जागरुकता की आवश्यकता - न्यायाधीपति झाला

( 1910 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 24 11:04

मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए आमजन में जागरुकता की आवश्यकता - न्यायाधीपति झाला

उदयपुर : विधि संकाय, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर में दिनांक 27 अप्रेल 2024 को एक दिविसीय राष्ट्रीय सेमिनार "चैलेंजस इन दी  प्रमोशन एंड प्रोटेक्शन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स इन  इंडिया" विषय पर आयोजित किया गया जिनमे105 प्रतिभागियों ने भाग लिया, उक्त प्रतिभागीयों ने देश के विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयो, एवं संथाओ का प्रतिनिधित्व किया। सेमिनार में दो टेक्निकल सेशन सहित कुल चार सेशन आयोजित हुए। जिसमे इनोग्रल सेशन में न्यायाधिपति रामचंद्र सिंह झाला, अध्यक्ष, राजस्थान मानवाधिकार आयोग एवं प्रवीण वर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने उद्धाटन किया। अतिथियों का स्वागत अधिष्ठाता डाॅ आशुतोष पितलिया ने किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में न्यायाधीपति झाला ने मानवाधिकार आयोग के गठन एवं महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए मानवाधिकार आयोग को प्राप्त होने वाली शिकायतो की निवारण प्रक्रिया को समझाया। विशिष्टि अतिथि प्रवीण वर्मा ने मानवाधिकारो की सुरक्षा के लिए न्याय पालिका की भूमिका को समझाया। विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत ने पुरातन समय से ही भारत में चले आ रहे मावनाधिकारो के रक्षार्थ किये जाने वाले प्रयासो एवं वेदो में मानवाधिकार के महत्व को समझाया। विद्या प्रचारिणी सस्थांन सचिव प्रो. महेंद्रसिंह राठौड़ ने समाज की अन्तिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने के महत्व को समझाया़। प्रबंधनिदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, ने समय- समय पर ऐसी सगोंष्ठियो के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य डाॅ युवराज सिंह जी बेमला, एडवोकेट कमलेश्वर सिंह जी कच्छेर एवं विश्वविद्यालय के सभी संकायो के डीन डाइरेक्टर उपस्थित रहे। प्रथम टेक्निकल सेशन जो की ऑफ लाइन आयोजित किया गया जिसमे 31 प्रतिभागियों ने मानवाधिकारों के विभिन्न आयामों पर अपने शोध पत्र का वाचन किया। इस सेशन में डॉ. अनुराधा तिवारी, प्रिंसिपल के एन काटजू लॉ कॉलेज, रतलाम मध्यप्रदेश ने रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया तथा डॉ. विवेक नागर, प्रिंसिपल ज्ञान मंदिर लॉ कॉलेज, नीमच मध्यप्रदेश ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। द्वितीय टेक्निकल सेशन जो कि ऑन लाइन आयोजित किया गया जिसमे 70 प्रतिभागियों ने मानवाधिकारों के विभिन्न आयामों पर अपने शोध पत्र का वाचन किया। इस सेशन में डॉ. सतीश नागर, असिस्टेंट प्रोफेसर, गोधरा लॉ कॉलेज, गुजरात ने रिसोर्स पर्सन के रूप में भाग लिया तथा डॉ.शिव दयाल व्यास, प्रिंसिपल महाराणा प्रताप लॉ कॉलेज चित्तोडगढ ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो.आर एल भट्ट तथा सतीश चन्द्र जोशी थे। डाॅ. अनिला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन डाॅ किरण चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डाॅ शीखा नागोरी, डाॅ. पुष्पलता डांगी, श्री पियुष चव्हाण आदि उपस्थित थे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.