मोदी देश के लोगों में दरार पैदा करना चाहते हैं : अब्दुल्ला

( 1861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 24 07:04

मोदी देश के लोगों में दरार पैदा करना चाहते हैं : अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन इंडियन नेशनल डेमोोटिक इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोगों के बीच दरार पैदा करने के प्रयासों के खिलाफ लड़ रहा है और विपक्षी गठजोड़ भाजपा शासन के दौरान किए गए गलत कामों को ठीक करेगा। न्यायपालिका को स्वतंत्र बनाना होगा क्योंकि अगर लोगों को कहीं और से इंसाफ नहीं मिलता है तो यही वह जगह है जहां लोगों को न्याय मिलता है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, कईं चीजें ठीक करनी होंगी। राज्यपाल उन्हें बनाना है जो दिल्ली की नहीं बल्कि जनता की सेवा कर सकें। कईं संस्थानों में कईं अयोग्य लोगों को बैठा दिया गया है, लेकिन हमें उन संस्थानों को बचाना है। अब्दुल्ला ने कांग्रेस मुख्यालय में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की संयुक्त रैली को संबोधित किया और बाद में पार्टी कार्यांलय में नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्यंकर्ताओं को संबोधित किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद रहुल्लाह मेंहदी के श्रीनगर संसदीय सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अब्दुल्ला ने इन कार्यांमों को संबोधित किया।उन्होंने कहा, मैं दुआ करता हूं कि इंडिया गठबंधन दिल्ली में कामयाब हो ताकि आंबेडकर का संविधान बच जाए और यह गलत कार्यो को ठीक करेगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.