डीसीएम किशोर पटेल ने कोटा-पटना एक्सप्रेस में खराब खाद्य सामग्री को कराया डिस्पोजल 

( 1014 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Apr, 24 06:04

के डी अब्बासी

डीसीएम किशोर पटेल ने कोटा-पटना एक्सप्रेस में खराब खाद्य सामग्री को कराया डिस्पोजल 

कोटा। खानपान सेवाओं में सुधार लाने तथा स्टेशन परिसर की साफ-सफाई बेहतर बनाने के उद्देश्य से 24 अप्रैल शाम को मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री किशोर कुमार पटेल द्वारा कोटा स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों के लिए खान-पान स्टॉलों पर बेंची जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं स्टॉल के आस-पास साफ सफाई की जांच की गई। डीसीएम श्री किशोर पटेल ने निरीक्षण के दौरान कोटा स्टेशन पर संचालित खानपान स्टालों को चेक किया गया साथ ही कोटा से प्रारम्भ होने वाली गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस पायी गई खराब खाद्य सामाग्रियों को नष्ट कराया । इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 22997 झालावाड़ सिटी-श्री गंगानगर एवं गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई सुपरफास्ट में प्रदत्त यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। कोटा-पटना एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में दो अनाधिकृत व्यक्तियों पर 2,095 रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंडल खानपान निरीक्षक, मंडल वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य टिकट परीक्षक एवं अन्य वाणिज्य पर्यवेक्षक मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.