पैरालीगल वॉलेन्टियर्स इंडक्षन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

( 1477 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 24 11:04

पैरालीगल वॉलेन्टियर्स इंडक्षन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर  । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला एवं सेषन न्यायाधीष पूरण कुमार षर्मा के निर्देषन में संचालित किये गये पैरालीगल वॉलेन्टियर्स का चार दिवसीय इंडक्षन प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर सचिव सुनील कुमार बिष्नोई ने मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण की प्रक्रिया व लाभ, राजस्व संबंधी कानून, राजस्थान अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुनर्वास योजना 2024 के बारे में विस्तार से समझाया।

इस दौरान अधीक्षक, राजकीय संप्रेषण एवं किषोर गृह हेमाराम जरमल ने राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के लिये सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी प्रमुख योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया व पात्रता के बारे में जानकारियां दी। से.नि. व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने षिक्षा का अधिकार, ड्रॉपआउट बच्चों को पुनः षिक्षा से जोडने तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम इत्यादि विषयों पर सागर्भित जानकारियां देकर प्रषिक्षित किया।

प्रषिक्षण कार्यक्रम के अंत मंे सचिव सुनील कुमार बिष्नोई ने पैरालीगल वॉलेन्टियर्स से वार्ता कर प्रषिक्षण में प्रदान की गई जानकारियों व योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्तियों को दिलवाने व प्रसारित करने पर विशेष जोर दिया।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.