भारतीय गोल्फर अदिति और दीक्षा पेरिस ओलंपिक में भाग लेने को तैयार

( 1065 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 24 09:04

भारतीय गोल्फर अदिति और दीक्षा पेरिस ओलंपिक में भाग लेने को तैयार

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक (46) और दीक्षा डागर (138) पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं जबकि शुभंकर शर्मा(197) और गगनजीत भुल्लर (232) के पास भी खेलों में जगह बनाने का अच्छा मौका है। अदिति के लिए यह तीसरा ओलंपिक होंगा जो किसी भारतीय गोल्फर की सबसे ज्यादा ओलंपिक भागीदारी होगी। दीक्षा दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। शर्मा और भुल्लर के लिए यह पहला ओलंपिक होगा। भारत के लिए ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अदिति के नाम है जो तोक्यो 2020 ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही थीं। ओलंपिक के लिए प्रविष्टियां भारतीय गोल्फ संघ द्वारा भेजी जाती हैं। ओलंपिक के लिए द्रालीफिकेशन रैंकिंग से निर्धारित होता है जो आधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग (ओडब्ल्यूजीआर) के जरिये 60 पुरष और इतनी ही महिला खिलाड़ियों के लिए सीमित है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.