रईसी का पाकिस्तान दौरा संपन्न

( 953 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 24 08:04

रईसी का पाकिस्तान दौरा संपन्न

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने बुधवार को पाकिस्तान की अपनी तीन-दिवसीय पहली यात्रा संपन्न की। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद से निपटने और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए सेना प्रमुख सहित देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ लाभदायक बातचीत की। आठ फरवरी के आम चुनाव के बाद किसी राष्ट्राध्यक्ष का यह पहला पाकिस्तानी दौरा था। दोनों पक्षों ने आने वाले वर्षो में व्यापार को 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने का संकल्प लेते हुए आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

रईंसी ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि तेहरान पाकिस्तान के साथ उदृाोग, विज्ञान और प्रौदृाोगिकी में सहयोग करने के लिए तैयार है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच लाभदायक बातचीत हुईं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए बताया, दोनों पक्षों के बीच व्यापार, ऊर्जा और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने सहित कईं क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर सहमति बनी। रईंसी सोमवार को अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान की तीन-दिवसीय आधिकारिक दौरे पर पहुंचे थे। उनकी यात्रा ऐसे समय हुईं, जब तीन महीने पहले दोनों पड़ोसी देशों ने एकदूसरे के इलाकों में कथित आतंकी ठिकानों पर हवाईं हमले किये थे। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ बैठक की थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.