धर्म-आधारित आरक्षण लागू करने के प्रयास का संकेतक है कांग्रेस का घोषणापत्र : राजनाथ

( 1437 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 24 08:04

धर्म-आधारित आरक्षण लागू करने के प्रयास का संकेतक है कांग्रेस का घोषणापत्र : राजनाथ

भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस का घोषणा-पत्र सत्ता में आने पर धर्म आधारित आरक्षण लागू करने के पिछले दरवाजे के प्रयासों का संकेत देता है और जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे उजागर किया, तो सबसे प्राचीन पार्टी (कांग्रेस) ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। सिंह ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा या राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  का आदर्श वाक्य है- सभी को न्याय, किसी का तुष्टीकरण नहीं।आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईंएसआर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि विशाखापत्तनम एक सांस्कृतिक, औदृाोगिक और वाणिज्यिक केंद्र माना जाता था, लेकिन अब यह मादक पदार्थो की राजधानी और अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ वितरण केंद्र के रूप में कुख्यात हो गया है।उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, वर्तमान घोषणा-पत्र में, कांग्रेस ने फिर से सरकारी नौकरियों में धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण का संकेत दिया है, जिसे लागू किया गया तो इसमें सशस्त्र बल भी शामिल हो सकते हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.