स्वतंत्रता पर मालदीव के लोग क्या चाहते हैं : मुइज्जू

( 1019 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 24 10:04

स्वतंत्रता पर मालदीव के लोग क्या चाहते हैं : मुइज्जू

मालदीव के संसदीय चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अब पता चल गया होगा कि विशेष रूप से संप्रभुता और स्वतंत्रता के मुद्दे पर इस देश के लोग क्या चाहते हैं। चीन समर्थक मुइज्जू का यह बयान चुनावी जीत से जुड़े एक समारोह के दौरान सोमवार को आया था। उनके नेतृत्व वाली पीपुल्स नेशनल कांग्रेस ने रविवार को हुए चुनाव में 93 में से 68 सीट पर जीत हासिल की, जबकि उसके गठबंधन सहयोगियों मालदीव नेशनल पार्टी  ने एक और मालदीव डेवलपमेंट अलायंस  ने दो सीट जीतीं। इस तरह पीएनसी और उसके सहयोगी दलों को संसद (पीपुल्स मजलिस) में दो-तिहाईं से अधिक बहुमत हासिल हुआ है। भारत समर्थक नेता माने जाने पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की पार्टी मालदीवियन डेमोोटिक पार्टी को केवल 15 सीट पर जीत मिली।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.