सी पी जोशी ने आज भीलवाड़ा की महावीर कालोनी में जन संपर्क किया

( 974 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 24 11:04

सी पी जोशी ने आज भीलवाड़ा की महावीर कालोनी में जन संपर्क किया

भीलवाड़ा लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सी पी जोशी ने आज भीलवाड़ा की महावीर कालोनी में जन संपर्क किया , विधान सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री ओम जी  नारायणिवाल उत्तम जोशी साथ रहे । इस अवसर पर डॉजोशी ने कहा है कि, वे भीलवाड़ा की पैरवी पूरे ज़ोर शोर से संसद में करेंगे । भीलवाड़ा का विकास ही उनका प्रमुख धेय है । उन्होंने कहा कि, वो उन्हीं बातो का आश्वाशन देते है जिनको पूरा कर सके । उन्होंने कहा कि, आज देश में पीएम मोदी के ख़िलाफ़ माहोल बन चुका है । देश ने ठान लिया कि , भाजपा को सत्ता से बाहर करना है । पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर आये तो उन्होंने कोई नीति और विकास की बात नहीं की, उन्होंने अपना पूरा भाषण सांप्रदायिक बातो पर रखा ।जोशी ने कहा कि, कांग्रेस के घोषणा पत्र में एक शब्द भी ऐसा नहीं है जिसमे लिखा हो की देश की सम्पत्ती पर अल्पसंख्यक का हक़ होगा । जोशी ख़ुद कांग्रेस मैनिफेस्टो कमेटी राजस्थान के अध्यक्ष रहे है । उन्होंने कहा कि देश के होम मिनिस्टर भी भीलवाड़ा क्षेत्र में आये मगर क्या दिया। भीलवाड़ा को सिर्फ़ धर्म की बात वो ये भी नहीं बता पाए कि पिछले दस साल में भीलवाड़ा के लिए केंद्र सरकार ने क्या दिया । दस साल से केंद्र में सरकार है और भीलवाड़ा के लिए कोई ठोष योजना नहीं बनी । जोशी ने कहा उन्होंने जब २००९ लोकसभा का चूनाव लड़ा तब यहाँ पानी की बहुत समस्या थी , महिलाओं का पूरा पूरा दिन पानी लाने में लग जाता था तो उनके मन में चंबल से भीलवाड़ा पानी लाने की कल्पना की और भीलवाड़ा की जनता से वायदा किया की यदि चंबल का पानी नहीं ला पाया तो अगला चुनाव भीलवाड़ा से नहीं लड़ूँगा और हुआ भी यही पानी आने में देर हुई तो उन्होंने भीलवाड़ा की जनता से वोट नहीं माँगे जयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ा । आज आपके सामने फिर चुनाव लड़ने आया हूँ भीलवाड़ा के विकास की कल्पना है यन्हा रोज़गार की संभावना है उसे पूरा करना है । 

डॉक्टर जोशी ने आज शाहपुरा के रेहड़ , आमली सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर जनसंपर्क व नुक्कड़ सभायें की उनके साथ रास्ट्रीय सचिव श्री धीरज गुर्जर , ज़िला अध्यक्ष अक्ष्य त्रिपाठी , पूर्व मंत्री नसीम अख़्तर सहित अन्य वरिष्ठ नेता साथ रहे । डॉक्टर जोशी ने आश्वस्त किया है कि उनके मन में भीलवाड़ा को लेकर एक कल्पना है जिसमे रोज़गार , उधोगों का विकास , किसानों की आमदनी बढ़े आदि है । उन्होंने कहा भाजपा देश में संविधान को बदलना चाहती है जिससे st, sc , ओबीसी, आर्थिक रूप से पिछड़ो का आरक्षण से छेड़ छाड़ करना चाहती है मगर कांग्रेस ऐसा होना नहीं देगी । 
doctor जोशी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से भाजपा नेताओ को आईना दिख गया अब वो रास्ट्रीय मुद्दों को छोड़ सांप्रदायिक मुद्दों पर आ गये जिसे हमे समझाना पड़ेगा ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.