इफको इस सप्ताह नैनो यूरिया प्लस का उत्पादन शुरू करेगी 

( 1812 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 24 08:04

इफको इस सप्ताह नैनो यूरिया प्लस का उत्पादन शुरू करेगी 

देश की प्रमुख सहकारी संस्था इफको ने सोमवार को कहा कि वह इस सप्ताह नैनो यूरिया प्लस उर्वरक का उत्पादन शुरू करेगी और इसकी वाणिज्यिक बिक्री एक मई से शुर होगी। नैनो यूरिया प्लस नैनो यूरिया का एक नया संस्करण है। यह महत्वपूर्ण विकास चरणों में फसल की नाइट्रोजन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए है। फिलहाल, इफको वजन के अनुसार।-5 प्रतिशत नाइट्रोजन सामग्री के साथ नैनो यूरिया प्रदान करता है। हालांकि, नैनो यूरिया प्लस उर्वरक में वजन के हिसाब से 16 प्रतिशत नाइट्रोजन सामग्री होती है। इफको के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, हम इस सप्ताह नैनो यूरिया प्लस का उत्पादन शुरू करेंगे और उत्पाद एक मईं से बाजार में उपलब्ध होगा। नैनो यूरिया प्लस का उत्पादन इफको के तीन संयंत्रों में शुरू होगा, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता हर दिन दो लाख बोतल उत्पादन करने की है। सरकार ने नैनो यूरिया प्लस उर्वरक की विशिष्टताओं को पहले ही अधिसूचित कर दिया है और इफको तीन साल तक इसका विनिर्माण करेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.