अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने महावीर जयंती के अवसर पर जैन समुदाय को शुभकामनाएं दी

( 968 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 24 07:04

अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने महावीर जयंती के अवसर पर जैन समुदाय को  शुभकामनाएं दी

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को महावीर जयंती के अवसर पर जैन धर्म के लोगों को शुभकामनाएं दीं और वह ऐसा करने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। महावीर जयंती जैन धर्म के संस्थापक महावीर के जन्म के उपलक्ष्य में मनाईं जाती है। बिडेन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं और जिल जैन धर्म के लोगों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा, आइए आज हम महावीर स्वामी के मूल्यों को अपनाएं और प्यार, खुशी एवं सद्भाव फैलाकर उनका जश्न मनाएं। बिडेन महावीर जयंती के अवसर पर आधिकारिक शुभकामनाएं भेजने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। जैन समुदाय के प्रख्यात नेता और एशियाईं अमेरिकन एंड नेटिव हवाईंयनापैसिफिक आइलैंडर  कमिशनर पर राष्ट्रपति के सलाहकार अजय भुटोरिया ने बिडेन के संदेश का स्वागत किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.