" चल विज्ञान प्रयोगशाला " का उद्घाटन बुधवार को

( 1210 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 24 16:04

विज्ञान समिति  की " चल विज्ञान प्रयोगशाला " का उद्घाटन बुधवार दिनांक 24 अप्रैल. 2024 को असम के राज्यपाल महामहिम श्री गुलाब चंद कटारिया द्वारा किया जायेगा

" चल विज्ञान प्रयोगशाला " का उद्घाटन बुधवार को

 विज्ञान समिति अशोक नगर द्वारा संचालित की जाने वाली नवीन "चल विज्ञान प्रयोगशाला" का उद्घाटन असम के राज्यपाल महामाहिम श्री गुलाबचंद कटारिया बुधवार दिनांक 24 अप्रैल 2024 को सायंकाल 4:00 बजे करेंगे। चल विज्ञान प्रयोगशाला प्रभारी  प्रोफेसर महीप भटनागर ने बताया कि इंदिरा आईवीएफ की कारपरेट सोशियल रिस्पासिबिलिटी के अंतर्गत बनाई गई इस चल प्रयोगशाला मे कक्षा 5 से 12वीं तक विज्ञान के सभी संकायों से संबंधित प्रयोग विद्यार्थी स्वयं कर पायेगा व इसका उपयोग उदयपुर संभाग की 20 किलोमीटर परीधि मे आने वाले सभी विद्यालय कर पायेगे विशेषत: वो जिनकी स्वयं की प्रयोगशाला विकसित नहीं है। कुल प्रमुख डा. के. ऐल. कोठारी ने बताया कि बच्चों को प्रयोग कराने हेतु इस बस मे दो ट्रेन्ड प्रशिक्षक उपलब्ध रहेंगे। ये जानकारी विज्ञान समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा द्वारा दी गई ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.