हीरो मोटोकॉर्प ने नेपाल में असेम्बली संयंत्र शुरू किया

( 1736 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 24 10:04

हीरो मोटोकॉर्प ने नेपाल में असेम्बली संयंत्र शुरू किया

दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने स्थानीय वितरक सीजी मोटर्स के साथ साझेदारी करते हुए नेपाल में असेम्बली संयंत्र शुरू किया है।कंपनी ने रविवार को बयान में कहा कि इस संयंत्र की क्षमता प्रति वर्ष 75,000 इकाइयों की होगी। यह नए निवेश लाएगी और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करेगी। बयान के अनुसार, नवलपरासी में सीजी इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित नईं असेंबली सुविधा में चार उत्पादों- एक्सपल्स 200 4वी, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और जूम 110 स्कूटर को स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा।हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कारोबार अधिकारी (वैकि कारोबार इकाईं) संजय भान ने कहा, यह हमारे, सीजी मोटर्स और नेपाल के लिए एक रोमांचक है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.