भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया

( 1559 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 24 09:04

भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस  मनाया गया

उदयपुर : भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में सोमवार दिनांक 22/4/ 23 को पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ.सीमा नरूका ने बताया कि इस अवसर पर पृथ्वी दिवस को थीम आधारित मानाया जो प्लास्टिक मुक्त शहर पर आधारित था जिसमें बच्चों ने नाटक या कविता के साथ पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया और सभी बच्चों ने प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं किया तथा शहर को प्लास्टिक मुक्त रखने का संदेश देते हुए पेपर बैग मेकिंग प्रतियोगिता में अधिकाधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर प्लास्टिक को पूर्ण रूप से हटाने की मुहिम को मूर्तरूप दिया. बी.एन.पी.एस. बालवाटिका में बच्चों ने धरती दिवस मनाया और पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया,इस तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओ एवं प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों को पृथ्वी व प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया, एवं कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने  वृक्ष बचाओ विषय पर नाटक  द्वारा प्रकृति के प्रति प्रेम व जागरूकता का पाठ सिखाया। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमति संगीता शर्मा थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.