पृथ्वी दिवस पर बीएन भू-विज्ञान में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

( 1649 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 24 09:04

पृथ्वी दिवस पर बीएन भू-विज्ञान में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

उदयपुर : भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के भू-विज्ञान विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस पर पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजित की गई। इस उपलक्ष्य में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल प्रो.एस एस सारंगदेवोत, प्रेसिडेंट डॉ. महेंद्र सिंह आगरिया, रजिस्टार मोहब्बत सिंह रुपाखेड़ी उपस्थित रहे। विज्ञान संकाय अधिष्ठाता डॉ. रेणु राठौर एव डॉ. ऋतु तोमर, डॉ एन.के.चौहान (पूर्व विभागाध्यक्ष भू-विज्ञान मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय), डॉ दुलावत एवम डॉ. संगीता राठौड़ ने प्रतिभागियो के पोस्टर का अवलोकन किया। कार्यक्रम की संयोजक भूविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. हेमंत सेन ने बताया कि "प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक" थीम पर विद्यार्थियों ने कई विषयों पर पोस्टर बनाए। कार्यक्रम में करण सिंह चुण्डावत उपस्थित रहे। डॉ रेणु राठौड़ ने ईनाम और सर्टिफिकेट देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। रिद्धि रावल, लक्षेंद्र सिंह झाला प्रथम अभय सिंह भाटी, ध्वनिका सिसोदिया द्वितीय व लक्ष्यराज सिंह, निकिता नमन खेडकर तृतीय स्थान पर रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.