ट्राई साइकिल रैली में दिया मतदान करने का संदेश

( 1193 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 24 00:04

जिले भर में स्वीप गतिविधियां जारी

ट्राई साइकिल रैली में दिया मतदान करने का संदेश

उदयपुर,आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अधिकाधिक मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करने के लिए जिलेभर में स्वीप गतिविधियां जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी सतरंगी सप्ताह अंतर्गत शनिवार को जिले की समस्त विधानसभा में पंचायती राज विभाग के सहयोग से आसमानी रंग की थीम पर आधारित दिव्यांगजनों की ट्राई साइकिल रैली का आयोजन कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में नारे के साथ किया गया। उदयपुर शहर में यह आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस रैली को नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश एवं जिला स्वीप प्रभारी व जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कीर्ति राठौड एवं सीपीओ पुनीत शर्मा ने दिव्यांगजन एवं उपस्थित आमजन को मतदान का महत्व व सुगम मतदान के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए सभी को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। यह रैली हिरण मगरी के प्रमुख चौराहा से होती हुई पुनः नारायण सेवा संस्थान परिसर में आकर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक गिरीश भटनागर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती दिशा भार्गव सहित स्वीप टीम के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
विधानसभा क्षेत्र गोगुंदा में मतदाता जागरूकता शपथ नरेगा श्रमिकों को दिलवाई गई। विकल्प संस्थान की ओर से नाई थाना परिसर स्थित महिला सुरक्षा सलाहकार केंद्र के विधिक परामर्शदाता श्रीमती अनीता प्रजापत ने चौघड़िया गांव की महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। शहर में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल एवं सेंट्रल अकेडमी हिरण मगरी व रॉकवुड स्कूल की ओर से मतदाता जागरूकता गतिविधियों में सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया। सविना स्थित आरोग्य सेवा संस्थान डाकन कोटडा द्वारा संचालित नशा मुक्ति केन्द्र पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राउमावि धार, वरडा, शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागोरी स्कूल भुवाणा में विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली व ग्राम पंचायत रेबारियों का गुडा में मतदाता शपथ के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया। भींडर में गांव भोपा खेड़ा में नरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों को मतदान का महत्व बताया। खेरवाड़ा के ग्राम पंचायत बंजरिया में सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत ‘’मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे’’  नारे लगाते हुए सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.